खेल
विराट कोहली तोडेंगे सचिन – द्रविड का रेकॉर्ड : जानिये कोनसे है ये रेकॉर्ड

बुधवार (26 दिसे) से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तिसरा टेस्ट मॅच सुरू हो रहा है. मेलबर्न मै होने वाले इस टेस्ट मैच में भी कोहली के पास कई रेकॉर्ड तोड़ने का मौका है. भारत का कप्तान विराट कोहली इस साल बहोत अच्छे फॉर्म मै है. हर मॅच मै कोहली कुछ ना कुछ रेकॉर्ड तोड रहे है. इस मॅच मै भी विराट कोहली को मौका है भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर और राहुल द्रविड का रेकॉर्ड तोडने का.
विराट ने पर्थ में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गये दूसरे टेस्ट में मुश्किल परिस्थितियों के बावजूद 25वां टेस्ट शतक बनाया था इस शतक के साथ विराट ने सचिन के आस्ट्रेलियाई जमीन पर अपने 6 शतकों के रिकार्ड की भी बराबरी कर ली थी. अब ये रेकॉर्ड विराट को तोडने का मौका है. जिस्से आस्ट्रेलियाई जमीन पर विराट के 7 शतक हो जायेंगे.
Virat Kohli just 82 runs away from overhauling Rahul Dravid's record!#AUSvIND #AUSvsIND pic.twitter.com/znkTAOaclZ
— Sportzwiki (@sportzwiki) December 25, 2018
भारत के लिए विदेशी धरती पर टेस्ट मैच में भारतीय पूर्व खिलाड़ी और कप्तान राहुल द्रविड़ ने सबसे अधिक 1137 रन बनाए थे और विराट कोहली ने 2018 मै 1056 बना चुके है. राहुल द्रविड के इस रेकॉर्ड से विराट कोहली 82 रन पीछे है. अगर विराट कोहली इस टेस्ट मै शतक लगाते है तो सचिन और द्रविड दोनो का रेकॉर्ड साथ हि साथ तूट जायेगा.
अभी तक एक साल मै सबसे ज्यादा रन बनाने रेकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगकारा के नाम पे है. उन्होने 1 साल मै 2868 रन बनाये है और विराट कोहली ने 2018 मै 2653 यांनी संगकारा से 215 रन पीछे है. अगर कोहली 216 रन तिसरी टेस्ट मै बनाते है तो वो रेकॉर्ड वो तोड सकते है. 2017 मै वो ये रेकॉर्ड तोडने से ५१ रन पीछे रहे गये थे.
यह भी पढ़ें: देश का सबसे बडा बोगीबील पूल का PM मोदी जी के हाथो उदघाटन : जानिये इस पूल कि खास बाते