खेल
विराट कोहली ने किया द्रविड का 16 साल पुराना रेकॉर्ड अपने नाम : जानिये कोनसे है वो रेकॉर्ड

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भारत के पूर्व बल्लेबाज और कप्तान राहुल द्रविड का 16 साल पुराना रेकॉर्ड अपने नाम किया है. मेलबर्न मैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 रा टेस्ट मॅच चालू है. इस दौरान विराट कोहली ने 82 वा रन लेके राहुल द्रविड का रेकॉर्ड ब्रेक किया. कोहली 82 रन बनकर आऊट हो गये इसके साथ वो सचिन तेंडुलकर के बाद ऑस्ट्रेलिया मैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुसरे बल्लेबाज बन गये है. विराट कोहली 18 रन से अपना शतक से दूर रहे. अगर वो शतक बनाते तो सचिन तेंडुलकर का दुसरा रेकॉर्ड अपने नाम कर शकते थे.
STAT ALERT 🚨
With 82 runs today, @imVkohli has surpassed Rahul Dravid (1137) to register most number of runs in a calendar year in overseas Tests #KingKohli pic.twitter.com/HyiYtuBtgJ
— BCCI (@BCCI) December 27, 2018
कप्तान विराट कोहली ने 82 रन बनाकर भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को पीछे छोडकर दुसरे स्थान पे अपना स्थान बना लिया है. ऑस्ट्रेलिया मैं सबसे ज्यादा रन बनाने के सूची मैं सचिन तेंडुलकर के बाद वीवीएस लक्ष्मण थे अब उनको पीछे छोडकर कोहली उस सूची मैं सचिन तेंडुलकर के बाद दुसरे स्थान पे है. लक्ष्मण ने 1999-2012 के बीच ऑस्ट्रेलिया में 15 टेस्ट मैच खेले जिसकी 29 पारियों में 44.14 की औसत से 1236 रन बनाए थे. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में खेले 11 टेस्ट की 21 पारियों मैं 6 शतक और 3 अर्धशतक के साथ 59.57 के औसत से 1251 रन हो गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
खिलाड़ी मैच पारी रन औसत
- सचिन तेंदुलकर 20 38 1809 53.20
- विराट कोहली 11 21 1251 59.57
- वीवीएस लक्ष्मण 15 29 1236 44.14
- राहुल द्रविड़ 16 32 1166 41.64
जानिये पुरी खबर : विराट कोहली तोडेंगे सचिन – द्रविड का रेकॉर्ड : जानिये कोनसे है ये रेकॉर्ड