
इंडोनेशिया मैं फिर एक बार सुनामी ने हाहाकार मचा दिया है. इस सुनामी के हाहाकार ने करीबन 62 लोगो कि मौत और 600 से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हो चुके है. इंडोनेशिया ये ऐसा एक द्वीप है जहाँ बार बार प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड रहा है. हाल हि मैं कूच दिन पहेले वाह भूकंप जैसे आपद का सामना करना पडा. उस भूकंप मैं 832 लोगो की जान गयी थी.
#UPDATE: Death toll rises to 62 in Indonesia tsunami, reports The Associated Press
— ANI (@ANI) December 23, 2018
इंडोनेशिया कि ये सुनामी समुंदर के अंदर ‘क्रैकटो ज्वालामुखी के ‘चाइल्ड’ कहे जाने वाले अनक ज्वालामुखी’ फटणे कि बजह से आई है. इंडोनेशिया के जावा के दक्षिणी छोर और दक्षिणी सुमात्रा के तटों पर आई सुनामी की लहरों से कई इमारते भी जमींदोज हो गई. प्रशासन से बचाव कार्य कि शुरुवात हो चुकी है. नेशनल डिजास्टर एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुर्वो नुग्रोहो ने बताया कि सुनामी स्थानीय समयानुसार शनिवार रात करीब 9:30 बजे आई. उधर के स्थानिक प्रत्यक्षदर्शी पर्यटक के मुताबीत वे ज्वालामुखी के तस्वीरे ले राहे थे तभी उन्होंने अपनी ओर तेजी से आती समुद्री लहरों को देखा और वो भाग पडे. पानी उनके होटल तक आके पोहोचा था. उसके बाद स्थानिक लोगो ने उनको मदद की.
इंडोनेशिया मैं इसके पहेले 26 डिसेंबर 2004 को सुनामी ने तबाही मचाई थी. समुंदर मैं हुई भूकंप के कारण 2004 साल कि सुनामी आई थी. तब करीबन इंडोनेशिया मैं 1.50 लाख से ज्यादा लोगो की जान गयी थी. तब जीवित और वित्त हानी बहोत हो चुकी थी. इस बार भी हानी होने कि संभावना है
इसे साथ ही प्रवक्ता ने कहा था, “ज्वालामुखी के आसपास के लोगों से ज्वालामुखी के चार किलोमीटर के दायरे से दूर रहने के लिए कहा गया है और प्रशासन ने भी इसके 6.5 किलोमीटर के दायरे तक लोगों के जाने पर प्रतिबंध घोषित कर दिया है.”
Other Tranding news : http://www.cognizancenow.com/shahrukh-khan-zero-film-flop-trolled-on-social-media-1161