देश / विदेश
CBI vs ममता : CM ममता बॅनर्जी बैठी धरणे पर, CBI ममता सरकार के खिलाफ जायेंगे सुप्रीम कोर्ट मैं

कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पर CBI के छापे को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बॅनर्जी धरने पर बैठ गईं हैं. इस मौके पर उनके साथ कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार और अन्य पुलिस थे. इसी बात को लेकर पश्चिम बंगाल के शहरों में तृणमूल कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. कई जगहों पर ट्रेनों को रोके गयी है. सीबीआइ ने इस मामले में बातचीत करने के लिए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से समय मांगा है. सूत्रो के मुताबीत सोमवार (4 फेब्रु) को पश्चिम बंगाल पोलीस के खिलाफ कोर्ट मैं जा सकती है.
Kolkata: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee continues her 'Save the Constitution' dharna with her supporters at Metro Channel, over the ongoing CBI issue. She is sitting there since 9 pm. pic.twitter.com/9nIflitip2
— ANI (@ANI) February 3, 2019
क्या है पुरा प्रकरण?
चिटफंड घोटाले के मामले में कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पर CBI अधिकारी पहुचे. फिर CBI अधिकारी और पुलिस के बीच हाथापाई हुई. फिर पुलिस ने CBI अधिकारियों को वारंट दिखाने को कहा और उन्हें कमिश्वर घर के अंदर जाने से रोक दिया. दूसरी तरफ, सीएम ममता बॅनर्जी धरने पर बैठ गई हैं. पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पर पहुंची सीबीआई टीम को हिरासत में ले लिया गया और उन्हें पहले थाने ले जाया गया. उसके बाद स्थानीय शेक्सपियर सरणी थाने ले जाया गया. बाद मैं सभी अधिकारियों को बाद में छोड़ दिया गया. यह सब हाईवोल्टेज ड्रामा हो चुका है.
West Bengal: Police detains the CBI team which had reached the residence of Kolkata Police Commissioner Rajeev Kumar. The team has now been taken to a police station. pic.twitter.com/YXJJ3d11LL
— ANI (@ANI) February 3, 2019
विपक्ष के नेताओं ने किया ममता बॅनर्जी का समर्थन
इस प्रकरण पे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ट्वीट कर कहा कि ममता दीदी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. मोदी ओर शाह संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट कर रहे हैं. पूरा विपक्ष एकजुट होकर फासिस्ट ताकतों को हराएगा. इसके साथ ही विपक्ष नेते उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, राजद नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के नेता तेजस्वी यादव, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा इन सबने ममता बॅनर्जी को अपना समर्थन दिया.
I spoke with Mamata Di tonight and told her we stand shoulder to shoulder with her.
The happenings in Bengal are a part of the unrelenting attack on India’s institutions by Mr Modi & the BJP.
The entire opposition will stand together & defeat these fascist forces.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 3, 2019
भाजपा सरकार की उत्पीड़नकारी नीतियों और CBI के खुलेआम राजनीतिक दुरुपयोग के कारण जिस तरह देश, संविधान और जनता की आज़ादी ख़तरे में है, उसके ख़िलाफ़ ममता बनर्जी जी के धरने का हम पूर्ण समर्थन करते हैं.
आज देश भर का विपक्ष और जनता अगले चुनाव में भाजपा को हराने के लिए एकजुट है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 3, 2019
यह भी पढे : रणवीर सिंग की फिल्म 83 से होगी फेमस Youtuber साहिल खट्टर कि बॉलीवूड मै एन्ट्री